Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हम जीवन अपने हालातो से लड़ते लड़ते हार जाते हैं

जब हम जीवन अपने हालातो से लड़ते लड़ते हार जाते हैं तब हम लोगों से मदत मांगने के बजाय परमेश्वर को अपना पिता जान कर अपने सारे बोझ को उसके दे कर जीवन को उसके हाथों में देना सही होता है मनुष्य तो दूसरे के हालत का मजाक उड़ाते हैं। परमेश्वर हमारा पिता हैं वहीं हमारे विवेक को सही करता है और हमारे लिए सही मददगार देता हैं इसलिए हमे परमेश्वर से अपना संबंध मजबूत करना चाहिए और हर सुख दुख में परमेश्वर को याद करना चाहिए।

©Bachan Manikpuri
  परमेश्वर से संबंध

परमेश्वर से संबंध #प्रेरक

27 Views