Nojoto: Largest Storytelling Platform

orange string love light मेहनत का फल एक बार बादलो

orange string love light मेहनत का फल

एक बार बादलों की हड़ताल हो गई बादलों ने कहा अगले दस साल पानी नहीं बरसायेगे। ये बात जब किसानो ने सुनी तो उन्होंने अपने हल वगैरह पैक कर के रख दिए लेकिन एक किसान अपने नियमानुसार हल चला रहा था। कुछ बादल थोड़ा नीचे से गुजरे और किसान से बोले क्यों भाई पानी तो हम बरसायेगे नहीं फिर क्यों हल चला रहे हो? किसान बोला कोई बात नहीं जब बरसेगा तब बरसेगा लेकिन मैं हल इसलिए चला रहा हूँ कि मैं दस साल में कहीं हल चलाना न भूल जाऊँ। अब बादल भी घबरा गए कि कहीं हम भी बरसाना न भूल जाएं। तो वो तुरंत बरसने लगे और उस किसान की मेहनत जीत गई। जिन्होंने सब पैक करके रख दिया वो हाथ मलते ही रह गए, सो लगे रहो भले ही परिस्थितियां अभी हमारे विपरित है, लेकिन आने वाला समय निःसंदेह हमारे लिये अच्छा होगा

कामयाबी उन्हीं को मिलती हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत करना नही छोड़ते हैं।

©Tanvi Rathi #lovelight Abhi Gunu Choudhary
orange string love light मेहनत का फल

एक बार बादलों की हड़ताल हो गई बादलों ने कहा अगले दस साल पानी नहीं बरसायेगे। ये बात जब किसानो ने सुनी तो उन्होंने अपने हल वगैरह पैक कर के रख दिए लेकिन एक किसान अपने नियमानुसार हल चला रहा था। कुछ बादल थोड़ा नीचे से गुजरे और किसान से बोले क्यों भाई पानी तो हम बरसायेगे नहीं फिर क्यों हल चला रहे हो? किसान बोला कोई बात नहीं जब बरसेगा तब बरसेगा लेकिन मैं हल इसलिए चला रहा हूँ कि मैं दस साल में कहीं हल चलाना न भूल जाऊँ। अब बादल भी घबरा गए कि कहीं हम भी बरसाना न भूल जाएं। तो वो तुरंत बरसने लगे और उस किसान की मेहनत जीत गई। जिन्होंने सब पैक करके रख दिया वो हाथ मलते ही रह गए, सो लगे रहो भले ही परिस्थितियां अभी हमारे विपरित है, लेकिन आने वाला समय निःसंदेह हमारे लिये अच्छा होगा

कामयाबी उन्हीं को मिलती हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत करना नही छोड़ते हैं।

©Tanvi Rathi #lovelight Abhi Gunu Choudhary