मैंने अपने दिल के तहखाने में तुम्हारी तस्वीर छुपा

मैंने अपने दिल के तहखाने में
तुम्हारी तस्वीर छुपा रखी है।
जो नहीं टूटती किसी औजार से
तेरी यादों की ऐसी मजबूत
 जंजीर बना रखी है।
हर लम्हा तेरा दीदार करता हूं
दूर जाकर भी तेरा अहसास करता हूं
ख्वाबों की एक हसीन ताबीर बना रखी है।
तेरे नाम की माला जपता रहता हूं
तेरी एक एक बात को याद रखा हूं
रूह के पन्नों में सारी तहरीर लिख ली है।

©Nilam Agarwalla #तेरी_तस्वीर
मैंने अपने दिल के तहखाने में
तुम्हारी तस्वीर छुपा रखी है।
जो नहीं टूटती किसी औजार से
तेरी यादों की ऐसी मजबूत
 जंजीर बना रखी है।
हर लम्हा तेरा दीदार करता हूं
दूर जाकर भी तेरा अहसास करता हूं
ख्वाबों की एक हसीन ताबीर बना रखी है।
तेरे नाम की माला जपता रहता हूं
तेरी एक एक बात को याद रखा हूं
रूह के पन्नों में सारी तहरीर लिख ली है।

©Nilam Agarwalla #तेरी_तस्वीर
ज़िन्दगी के जिस मोड़ पे मिले हो 
दिल का हर हिस्सा तुम बन गए हो
साथ तेरे हर सफर में चलना है 
तेरे लिए ही अब हर एक सांस लेना है

©the.arya_jadaun #तेरी_तस्वीर
ज़िन्दगी के जिस मोड़ पे मिले हो 
दिल का हर हिस्सा तुम बन गए हो
साथ तेरे हर सफर में चलना है 
तेरे लिए ही अब हर एक सांस लेना है

©the.arya_jadaun #तेरी_तस्वीर
मैंने अपने दिल के तहखाने में
तुम्हारी तस्वीर छुपा रखी है।
जो नहीं टूटती किसी औजार से
तेरी यादों की ऐसी मजबूत
 जंजीर बना रखी है।
हर लम्हा तेरा दीदार करता हूं
दूर जाकर भी तेरा अहसास करता हूं
ख्वाबों की एक हसीन ताबीर बना रखी है।
तेरे नाम की माला जपता रहता हूं
तेरी एक एक बात को याद रखा हूं
रूह के पन्नों में सारी तहरीर लिख ली है।

©Nilam Agarwalla #तेरी_तस्वीर
मैंने अपने दिल के तहखाने में
तुम्हारी तस्वीर छुपा रखी है।
जो नहीं टूटती किसी औजार से
तेरी यादों की ऐसी मजबूत
 जंजीर बना रखी है।
हर लम्हा तेरा दीदार करता हूं
दूर जाकर भी तेरा अहसास करता हूं
ख्वाबों की एक हसीन ताबीर बना रखी है।
तेरे नाम की माला जपता रहता हूं
तेरी एक एक बात को याद रखा हूं
रूह के पन्नों में सारी तहरीर लिख ली है।

©Nilam Agarwalla #तेरी_तस्वीर
वर्षों पुरानी तेरी तस्वीर,अब  हलकी पीली पड़ चुकी है। 
लेकिन उसमे कैद हमारी मुस्कान, उस वक्त के किस्से, आज भी,
इस तस्वीर ने,बिना किसी शिकायत के, सिद्दत से  समेट रखे है ।
दिलासा देती है, ये तस्वीर अक्सर  मुझे , कि हमारे रिश्ते मजबूत है।

©Ruksar Bano
  #तेरी_तस्वीर
वर्षों पुरानी तेरी तस्वीर,अब  हलकी पीली पड़ चुकी है। 
लेकिन उसमे कैद हमारी मुस्कान, उस वक्त के किस्से, आज भी,
इस तस्वीर ने,बिना किसी शिकायत के, सिद्दत से  समेट रखे है ।
दिलासा देती है, ये तस्वीर अक्सर  मुझे , कि हमारे रिश्ते मजबूत है।

©Ruksar Bano
  #तेरी_तस्वीर
ruksarbano9555

Ruksar Bano

Bronze Star
Growing Creator
#तेरी_तस्वीर
#कबीर_वाणी
play
जिन्दग़ी के सभी बिखरें लम्हों को उकेरती 
तेरी तस्वीर।
जी लेते है फिर से भरपूर यादों को सकेरती 
तेरी तस्वीर।

©सुधा भारद्वाज #तेरी_तस्वीर
जिन्दग़ी के सभी बिखरें लम्हों को उकेरती 
तेरी तस्वीर।
जी लेते है फिर से भरपूर यादों को सकेरती 
तेरी तस्वीर।

©सुधा भारद्वाज #तेरी_तस्वीर
तेरी तस्वीर मुझे कभी तन्हा होने नहीं देती,
 मैं रोना चाहता हूं तुम्हारी याद में पर रोने नहीं देती,
 तुम पास नहीं हो मेरे फिर भी तुम्हारे पास होने का एहसास दिलाती है,
 अजी सच कहूं तो तुम्हारी तस्वीर ही मेरी सच्ची साथी है ।।

©Anit kumar #तेरी_तस्वीर
तेरी तस्वीर मुझे कभी तन्हा होने नहीं देती,
 मैं रोना चाहता हूं तुम्हारी याद में पर रोने नहीं देती,
 तुम पास नहीं हो मेरे फिर भी तुम्हारे पास होने का एहसास दिलाती है,
 अजी सच कहूं तो तुम्हारी तस्वीर ही मेरी सच्ची साथी है ।।

©Anit kumar #तेरी_तस्वीर