Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे फ़िर मिलूँगा कभी तो एक बात ज़रूर पूछूँगा कि वो

तुमसे फ़िर मिलूँगा कभी
तो एक बात ज़रूर पूछूँगा
कि वो जो पाज़ेब थी जो
चाँदी के रंग की थी और
जिसमें कुल २७ कड़ियाँ थीं नीचे लटकी सी औऱ आपस में वहीं जुड़ी हुईं जहाँ कोई नग जड़ा था
मानो कोई लहर सी चल रही हो
जिसे तुम्हारे  पाँव अपने 
घुटने पे रख के जब मैंने पहनाया था तो इठलाते हुए तुमने कहा था एक दिन तुम्हारे सामने बाकी के १५ भी करके १६ श्रृंगार में आऊंगी और सिर्फ 
तुम्हारी हो जाऊँगी
जब वो पाज़ेब पहन के 
तुम चलती थी तो तुम्हारी
खुशबू के साथ खनक भी दूर से
मुझतक पहुँचती थी तो ये बताना
कि आज जब तुम किसी और की हो
तो क्या १६ श्रृंगार में वो पाज़ेब भी
पहन के जाती हो या
उसके सामने सिर्फ करती हो अधूरा सा १५ श्रृंगार।।। #nojoto #story #pazeb #love #pyar #sirftum #yaadein Stuti Choudhary Krishna Pandey (Khooni Siyahi) Supriya Pandey Nilam Kumari Alfaaz~e~Aalam©  Stuti Choudhary
तुमसे फ़िर मिलूँगा कभी
तो एक बात ज़रूर पूछूँगा
कि वो जो पाज़ेब थी जो
चाँदी के रंग की थी और
जिसमें कुल २७ कड़ियाँ थीं नीचे लटकी सी औऱ आपस में वहीं जुड़ी हुईं जहाँ कोई नग जड़ा था
मानो कोई लहर सी चल रही हो
जिसे तुम्हारे  पाँव अपने 
घुटने पे रख के जब मैंने पहनाया था तो इठलाते हुए तुमने कहा था एक दिन तुम्हारे सामने बाकी के १५ भी करके १६ श्रृंगार में आऊंगी और सिर्फ 
तुम्हारी हो जाऊँगी
जब वो पाज़ेब पहन के 
तुम चलती थी तो तुम्हारी
खुशबू के साथ खनक भी दूर से
मुझतक पहुँचती थी तो ये बताना
कि आज जब तुम किसी और की हो
तो क्या १६ श्रृंगार में वो पाज़ेब भी
पहन के जाती हो या
उसके सामने सिर्फ करती हो अधूरा सा १५ श्रृंगार।।। #nojoto #story #pazeb #love #pyar #sirftum #yaadein Stuti Choudhary Krishna Pandey (Khooni Siyahi) Supriya Pandey Nilam Kumari Alfaaz~e~Aalam©  Stuti Choudhary