Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हर इंसान अपने आप का fan होता हैं अपने आप क़ो

White हर इंसान अपने आप का fan होता हैं अपने आप क़ो पसंद करता हैं भले वो काला हो गोरा हो, सुन्दर हो बदसूरत हो, कोई अपने आप क़ो किसी से कम नहीं आंकता क्यो कि ये इंसान की फितरत हैं कि वो समाज 
मे एक अलग पहचान बनाना चाहता हैं, सही ही हैं दोस्तों 
हम किसी से कम नहीं, अपनी योगयता से इंसान क्या कुछ नी कर सकता बस साहस क़ो टूटने मत देना, कितना भी विफलता रस्ता रोके आप रुकना मत 10 रास्ते हैं आप क़ो 10 सो क़ो try करना हैं कोई तो होगा जहाँ आपका भाग्य चमकेगा, दोस्तों i believe in luck very much,, पर कर्म से बढ़ कर भी कुछ नहीं, अगर आप महनती हैं तो सफलता आपको मिलेगी ही, आज कल बहुत फील्  हैं जो आप क़ो आगे बड़ा सकते हैं, जब तक जीवन हैं धूप छाव होंगी, सुख दुख आऐगे तो अपना मनपसंद क़ाम करो और बढ़ते चले जाओ मंजिल सामने खड़ी हैं आपका हाथ पकड़ने समझे..... 😇😇🫡🙏🏻

©PФФJД ЦDΞSHI
  #good_night #मंजिल #रास्ता 
#aim #pujaudeshi