छा गई लालिमा,अनुपम बनी आकाश की छवि, हो रहा मंजुल प्रभात,उदित हुआ अलौकिक रवि। प्रभात के जोश में,तटों की रेत को चूम रही तरंग, रश्मियों के स्पर्श से,हिय में जाग गई नई उमंग। बांट रहा खुशियों की धूप,सदा ऋणी रहेगा जग, सूरज के बल परक्रम का,गुणगान कर रहे खग। भानु के प्रताप से,अंधकार ने कर दिया समर्पण, सर्वदा लोक कल्याण में प्रकाश कर रहा अर्पण। आशाओं की भोर ने,निराशाओं का किया पतन, सफलता आती जा रही समीप,करते रहो प्रयत्न। JP lodhi 04/07/2020 🙏🌹शुभ प्रभात🌹🙏 🌷🌅Good morning🌅🌷 #Goodmorning #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoorigenal #Nojotofilms #Nojoton #poetry