Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुश हुई थी, जब तूने मेरी कसम तोड़ी थी । सोचा था,

खुश हुई थी,
जब तूने मेरी कसम तोड़ी थी ।

सोचा था,
अब हम मर जाएंगे,
इस दुनिया से विदा हो जाएंगे। 

मगर अफसोस,
मिट तो गए हम,
पर दुनियां से विदा ना लें पाएं।

जिंदा है,
खो के वजूद अपना,
भाव शून्य शरीर का भार उठाए।

इल्म ना था,
तेरी वो तोड़ी गई कसम,
दुनिया से नहीं,
हमे खुद से जुदा कर जाएगी ।

खुद को खोने की
कुछ ऐसी सजा मुक्कमल होगी
Vihu अपनों के बीच अजनबी होगी ।

किसे पता था,
वो तरस जाएगी,
एक पल खुद से मिलने को। #nojoto
#nojoto_hindi
खुश हुई थी,
जब तूने मेरी कसम तोड़ी थी ।

सोचा था,
अब हम मर जाएंगे,
इस दुनिया से विदा हो जाएंगे। 

मगर अफसोस,
मिट तो गए हम,
पर दुनियां से विदा ना लें पाएं।

जिंदा है,
खो के वजूद अपना,
भाव शून्य शरीर का भार उठाए।

इल्म ना था,
तेरी वो तोड़ी गई कसम,
दुनिया से नहीं,
हमे खुद से जुदा कर जाएगी ।

खुद को खोने की
कुछ ऐसी सजा मुक्कमल होगी
Vihu अपनों के बीच अजनबी होगी ।

किसे पता था,
वो तरस जाएगी,
एक पल खुद से मिलने को। #nojoto
#nojoto_hindi