रेवड़ी की मिठास मुंह में घोले वाणी से मीठा ही बोले दिल में प्यार भरे हों ऐसे मूंगफली में दाने हो जैसे लोहड़ी की आग ऐसे जलाएं नफरत जिसमें स्वाह हो जाए ईश्वर से करें यही प्रार्थना सुख समृद्धि सबको ही बांटना लोहड़ी की सब को बहुत बधाई हर घर जाए सदा मनाई ढोल खुशी के सब घर बजाना भगवान हमें भी लोहड़ी दे जाना ©Anita Mishra #lohdi