पहला प्यार,चन्द लफ्ज़ों में किस तरह से तहरीर लिखूं कभी आफताब कह दूं , तो कभी चाँद की तस्वीर लिखूं कभी तो उसकी निगाहों को समन्दर की गहराई कह दूं तो कभी उसकी निगाहों के इशारों को मखमली ज़ंजीर लिखूं पहला प्यार, चन्द लफ्ज़ों में किस तरह से तहरीर लिखूं आमिल #pehlapyaar Anu Alewar