Nojoto: Largest Storytelling Platform

कॉलेज वाली चाय की टपरी, उस टपरी से क‌ई यादें हैं ज

कॉलेज वाली चाय की टपरी, उस टपरी से क‌ई यादें हैं जुड़ी,
माहौल बन ही जाता था हमेशा,
वहाँ की चाय जब भी लबों से गुज़री।।
लेक्चर को बीच में ही छोड़कर चल पड़ते थे,
मानों हमें ही बुला रही हो चाय की वो टपरी,
सुबह का नाश्ता हो,या दोपहर का क्लास बंक,
तमाम यादों को खुद में समेटे है वो चाय की टपरी।।
हाँ,वो कॉलेज वाली चाय की टपरी,
जहाँ वाद-विवादों की क‌ई जंगें थी छिड़ीं,
उस टपरी पे क‌ई लड़ाईयाँ भी थी सुलझी,
क‌ई दिलों के जुड़ने की गवाह बनी वो टपरी।।
क‌ई शामें हैं वहाँ यारों के संग गुज़री,
दर्द कैसा भी हो, समाधान थी वो चाय की टपरी,
वहाँ की चाय और चाय पे चर्चा अपनी तरफ़ है बुलाती,
इस कदर बसी है जेहन में वो कॉलेज वाली चाय की टपरी।। कॉलेज वाली चाय की टपरी☕❤️❤️😍
#chai #memories #friendship #collegelife #collegefight #love #chaipecharcha #shayari #poem #quotes #nojotohindi #nojotowrites #nojotovoice #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotoquotes #nojoto
कॉलेज वाली चाय की टपरी, उस टपरी से क‌ई यादें हैं जुड़ी,
माहौल बन ही जाता था हमेशा,
वहाँ की चाय जब भी लबों से गुज़री।।
लेक्चर को बीच में ही छोड़कर चल पड़ते थे,
मानों हमें ही बुला रही हो चाय की वो टपरी,
सुबह का नाश्ता हो,या दोपहर का क्लास बंक,
तमाम यादों को खुद में समेटे है वो चाय की टपरी।।
हाँ,वो कॉलेज वाली चाय की टपरी,
जहाँ वाद-विवादों की क‌ई जंगें थी छिड़ीं,
उस टपरी पे क‌ई लड़ाईयाँ भी थी सुलझी,
क‌ई दिलों के जुड़ने की गवाह बनी वो टपरी।।
क‌ई शामें हैं वहाँ यारों के संग गुज़री,
दर्द कैसा भी हो, समाधान थी वो चाय की टपरी,
वहाँ की चाय और चाय पे चर्चा अपनी तरफ़ है बुलाती,
इस कदर बसी है जेहन में वो कॉलेज वाली चाय की टपरी।। कॉलेज वाली चाय की टपरी☕❤️❤️😍
#chai #memories #friendship #collegelife #collegefight #love #chaipecharcha #shayari #poem #quotes #nojotohindi #nojotowrites #nojotovoice #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotoquotes #nojoto
nikhilverma4656

Nikhil

Bronze Star
New Creator