Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल से दिल मिल जाते हैं तब उसे इश्क़ कहते हैं खुशि

दिल से दिल मिल जाते हैं
तब उसे इश्क़ कहते हैं
खुशियों का मेला भरता है
मन सदा फुलो की तरह 
खिला खिला रहता है
मगर जब दुःख दस्तक देते हैं 
तो उनकी छुअन कांटों की तरह
चुभने लगती है

©kk_jazbaat
  #Chhuan #hindipoetry #nojotohindi #writing #poems #Nojoto #Love #SAD