ठंडी ठंडी हवा और उसमें ठंडक लाते आप सोंधी सोंधी माटी और उसमें खुशबू से खेलते आप भीगी भीगी जुल्फें और उन्हें बिखेरते आप सहमे सहमे से हाथ और उनको थामते आप खफा खफा सी मैं मुझे मनाते आप पागल सी मैं मुझे समझाते आप कभी मेरे पीछे दौड़ते कभी मुझे दौड़ाते आप बातो बातो में मुझे देखते आप मुझे मुझसे मिलाते आप