भीनी-भीनी सी महक तेरी इन हवाओं में आई बारिश की बूंदें तेरा स्पर्श ले आईं सुनो क्या तुम्हें भी मेरी याद आई ये अचानक मौसम ने क्यों ली अंगड़ाई सुनो क्या तुम मुस्कुराई बड़ी जोर से चल रही हैं हवाएं सुनो क्या तुम आसपास आई ©Ramji Pathak #बारिश #आसपास #प्रेम #RAIN_VECTOR