Nojoto: Largest Storytelling Platform

मता-ए-जाँ अपना हाल बता क्यूं छोड़ा साथ वो राज बता

मता-ए-जाँ अपना हाल बता
क्यूं छोड़ा साथ वो राज बता

तूने तो मुझको सबके सामने चूमा था
फिर क्यूं भुलाया मुझको सारी बात बता

मेरी याद ने तुझको कभी रुलाया की नही
मुझको ये झूठी सच्ची बात बता

तेरी आंखें मुझसे कुछ छिपा रही हैं
तुझे नही मिलना तो एक बार बता

खैर चलो छोड़ो कोई बात नही
अपने नए महबूब का नाम बता।

©Mukul raj Tyagi
  #kitaabein 
चांद की पिघली हुई चांदी में
आओ कुछ रंग-ए-सुखन घोलेंगे
तुम नहीं बोलती हो मत बोलो
हम भी अब तुमसे नहीं बोलेंगे।
#treanding 
#shayari
#diary #KisseKahani #merizubani

#kitaabein चांद की पिघली हुई चांदी में आओ कुछ रंग-ए-सुखन घोलेंगे तुम नहीं बोलती हो मत बोलो हम भी अब तुमसे नहीं बोलेंगे। #treanding #Shayari #diary #KisseKahani #merizubani

111 Views