उड़ना अब ख़्वाब सा लगता है हवा के झोकों में ही.... उड़ने का स्वाद सा लगता है पंख फड़फड़ा लेता हूँ ... यू ही इन चार दीवारो में क्यूंकि उड़ना तो अब नसीब में ना रहा अब पंखो को फड़फड़ाना ही उड़ने का अहसास सा लगता है ! -Shivam Dayma #NojotoQuote Let them fly.......