Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa जितना मा बाप के लिए बेटा जरूरी होता है उतनी ह

Maa  जितना मा बाप के लिए बेटा जरूरी होता है उतनी ही बेटियां भी। आज के समय में बेटियां भी बेटों की तरह ही मा बाप का नाम रोशन कर रही है लेकिन विडंबना की बात यह है कि आज भी कहीं ना कहीं हमारे समाज में बेटियां को उनका हक नहीं मिल पाता है उन्हें और बेटों से कम समझा जाता है। किसी भी मा बाप के लिए उनकी संतान एक सामान ही होती है चाहे वो बेटा हो या बेटी यही सोच हमें समाज में भी लानी होगी तभी हम बेटियां के लिए कुछ कर सकते हैं।

बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी जान है

©Enjamamul Hasan IM binte hawwa shama write Kalpna Tyagi
Maa  जितना मा बाप के लिए बेटा जरूरी होता है उतनी ही बेटियां भी। आज के समय में बेटियां भी बेटों की तरह ही मा बाप का नाम रोशन कर रही है लेकिन विडंबना की बात यह है कि आज भी कहीं ना कहीं हमारे समाज में बेटियां को उनका हक नहीं मिल पाता है उन्हें और बेटों से कम समझा जाता है। किसी भी मा बाप के लिए उनकी संतान एक सामान ही होती है चाहे वो बेटा हो या बेटी यही सोच हमें समाज में भी लानी होगी तभी हम बेटियां के लिए कुछ कर सकते हैं।

बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी जान है

©Enjamamul Hasan IM binte hawwa shama write Kalpna Tyagi