Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो हँसती भी है और हर कीसी को हँसाती भी है हमउम्र

वो हँसती भी है और हर कीसी को हँसाती भी है 
हमउम्र हो या हो बच्चे वो सबसे दोस्ती निभाती है 

गम तो है कोसों दूर वो तो सिर्फ खुशियाँ ही बाँटती है 
दिल में प्यार और चेहरे पर मुस्कान लिए चलती है 

जरासी नटखट है तो जरा-सी समझदारी भी रखती हैं 
इसी सादगी की वजह से तो वो और भी खुबसूरत बनती हैं 

रिश्ते नये हो या हो पुराने वो बस उन्हें सच्चे मन से अपनाती हैं 
इसीलिए तो वो  हमेशा सबके दिलों में रहती हैं 

ये सारी बातें मेरी प्रिय बड़ी बहना की है 
जो मेरे लिए बहोत बहोत मायने रखती हैं 

ओ मेरी प्यारी अक्का जन्मदिन मुबारक हो 
आपकी प्राजू आपसे बहोत प्यार करती हैं

©Prajakta #Dosti  Chandramukhi Mourya Bhagat
वो हँसती भी है और हर कीसी को हँसाती भी है 
हमउम्र हो या हो बच्चे वो सबसे दोस्ती निभाती है 

गम तो है कोसों दूर वो तो सिर्फ खुशियाँ ही बाँटती है 
दिल में प्यार और चेहरे पर मुस्कान लिए चलती है 

जरासी नटखट है तो जरा-सी समझदारी भी रखती हैं 
इसी सादगी की वजह से तो वो और भी खुबसूरत बनती हैं 

रिश्ते नये हो या हो पुराने वो बस उन्हें सच्चे मन से अपनाती हैं 
इसीलिए तो वो  हमेशा सबके दिलों में रहती हैं 

ये सारी बातें मेरी प्रिय बड़ी बहना की है 
जो मेरे लिए बहोत बहोत मायने रखती हैं 

ओ मेरी प्यारी अक्का जन्मदिन मुबारक हो 
आपकी प्राजू आपसे बहोत प्यार करती हैं

©Prajakta #Dosti  Chandramukhi Mourya Bhagat
prajupawar6118

prajakta

New Creator