आज का दिन भले ही महीने का आखरी हो, पर मेरी हसीन जिंदगी का खूबसूरत दिन है। आज के दिन ही 6 साल पहले हमारी दोस्ती हुए थी, मैंने तो उम्मीद भी नहीं की थी,की हमारी दोस्ती होगी। वो दिन मेरे लिए बहुत ही आश्चर्यचकित था। तुम बहुत आसानी से मुझे पहचान लिए, हम एक दूसरे को जानते तो थे ,पर कभी सामने से एक दूसरे से बात तक नहीं किए। आज भी कुछ ऐसा ही है ,मैसेज पे भले ही ढेर सारी बातें हुए हो हमारी,पर सामने से कभी बात तक नहीं हुई। हमारा रिश्ता भी कितना अजीब है,बातें होती है, तो अपने से लगते हो ,नहीं होती है तो अजनबी से लगते हो,सच तो ये है, तुमने मुझे कभी अपना माना नहीं, और मैंने तुम्हारे सिवा कभी किसी को पहचाना नहीं। तुम मेरे लिए बहुत खास हों,हमेशा से, मुझे हमारा रिश्ता कभी समझ ही नहीं आया, हमारे बीच दोस्ती है,प्यार है ,या हम हमेशा से अजनबी है तुम मुझे तब से अपने लगते हो,जब मैं तुम्हें जानती भी नहीं। तुमसे एक गहरा रिश्ता है,जो कभी किसी से नहीं था। नहीं पता हम कभी सामने से मिलेंगे या नहीं,कभी हमारी बातें होगी भी या नहीं,तुम्हें फिर देख सकूंगी या नहीं। उम्मीद करती हूं हमारे रिश्ते का एक खूबसूरत नाम होगा। ©Nidhi Verma #Love #yaadein#saath#hamesha#rehti#hai