Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मिलता है ससुराल में प्यार भरपूर तो मायके वालों

जब मिलता है ससुराल में प्यार भरपूर
तो मायके वालों में पैदा हो जाता है फितूर
           न अनजान होती हैं न बच्ची होती हैं
            पत्नियां कान की कच्ची होती हैं
न घर में कमी है न दामाद में कुसूर है
सासू माँ खुद में मगरूर है
           बेशक रोता है पर तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करता है
            पति जीवन में सबसे खास होता है
न शराबी है न जुआरी है
पति फिर भी कबाड़ी है
            न मां का बिगड़ेगा न बाप का बिगड़ेगा
            परिवार तो आपका बिगड़ेगा
सुखी जीवन, पति का प्यार जिन्हें रास नहीं आता है
ऐसी औरतों का भला कौन साथ निभाता है #पत्नियां 
#manojkumarmanju 
#Manju 
#hindi_poetry 
#hindi_poem 

#allalone
जब मिलता है ससुराल में प्यार भरपूर
तो मायके वालों में पैदा हो जाता है फितूर
           न अनजान होती हैं न बच्ची होती हैं
            पत्नियां कान की कच्ची होती हैं
न घर में कमी है न दामाद में कुसूर है
सासू माँ खुद में मगरूर है
           बेशक रोता है पर तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करता है
            पति जीवन में सबसे खास होता है
न शराबी है न जुआरी है
पति फिर भी कबाड़ी है
            न मां का बिगड़ेगा न बाप का बिगड़ेगा
            परिवार तो आपका बिगड़ेगा
सुखी जीवन, पति का प्यार जिन्हें रास नहीं आता है
ऐसी औरतों का भला कौन साथ निभाता है #पत्नियां 
#manojkumarmanju 
#Manju 
#hindi_poetry 
#hindi_poem 

#allalone