Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुद्ध ने कहा हैः- मेरे पास आना, लेकिन मुझसे बंध मत

बुद्ध ने कहा हैः- मेरे पास आना, लेकिन मुझसे बंध मत जाना। तुम मुझे
सम्मान देना, सिर्फ इसलिए कि मैं तुम्हारा भविष्य हूं, तुम भी मेरे जैसे हो
सकते हो, इसकी सूचना हूंँ। तुम मुझे सम्मान दो, तो यह तुम्हारा बुद्धत्व को
ही दिया गया सम्मान है, लेकिन तुम मेरा अंधानुकरण मत करना। क्योंकि
तुम अंधे होकर मेरे पीछे चले तो बुद्ध कैसे हो पाओगे? बुद्धत्व तो खुली
आंखों से उपलब्ध होता है, बंद आंखों से नहीं और बुद्धत्व तो तभी उपलब्ध
होता है, जब तुम किसी के पीछे नहीं चलते, खुद के भीतर जाते हो।
*ओशो,*

©KhaultiSyahi
  Buddha
#osho 
#oshovichar 
#osho_quote 
#osho_quotes 
#Quote 
#Spirituality 
#spiritual