किरदार निभाने आए हैं हम किरदार निभाएंगे पिता का हम सहारा बनेंगे गर बेटा हम कहलाए हैं भाई का कर्तव्य निभाएंगे गर , राखी हम बंधवाए हैं जीवन राह पर हम संवरेंगे गर हम शिष्य कहलाए हैं प्रेम को हम परिभाषित करेंगे गर प्रेमी हम कहलाए हैं जो जैसा हमसे बर्ताव करेगा हम वैसा उसे बताएंगे किरदार निभाने आए हैं हम किरदार निभाएंगे #NojotoQuote हम किरदार निभाएंगे