दिल ख़्यालों का बवाल क्यों मचाता है? तुम ही बताओ ऐसा कैसे हो जाता है? -- ये क्या है...क्यों है..बोलो? तुम इतने प्यारे क्यों हो?? ✍-राजकुमारी #NojotoQuote नज़्म-'तुम इतने प्यारे क्यों हो' मुझे आप पर इतना प्यार क्यों उमड़ता है... दिल का रुख़ तेरी ओर क्यों मुड़ता है..... कभी कभी मन करता है आप सामने होते... और हम आपको जी भर दिल की बातें बताते... हाथ पकड़ लेते आपका और कहीं जाने न देते... फिर अगले पल सोचते हैं जो देख लूँ सामने से...