Nojoto: Largest Storytelling Platform

युद्ध सीमाएं नहीं जानता युद्ध कोई नियम नहीं जानता

युद्ध सीमाएं नहीं जानता 
युद्ध कोई नियम नहीं जानता 
युद्ध आर्मी और सिविलियन नहीं जानता 
युद्ध जब घर आएगा 
अपने साथ सिर्फ तबाही, मातम लाएगा 
चाहे वह हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, रूस या युक्रैंन 

बात-बात पर एटम बम निकालनेवालों 
न्यूक्लियर वॉर का मतलब तुम्हें पता भी है ? 

युद्ध हजारों साल पुराना खेल है 
पहले राजा महाराजा लुई थे 
अब डेमोक्रेसी है 
लेकिन गेम वही है 
असली मकसद पैदा करना हिस्टीरिया है 
ताकि हुकूमत बनी रहे 
ताकि कोई सवाल ना पूछे 
कि भूख, अशिक्षा, बेरोजगारी क्यों है ! 

शतरंज के खेल में ना समझन पाने वालो
सरहद पर खड़ा अपना बच्चा सिर्फ एक प्यादा है!

©Dipak Jha युद्ध सीमाएं नहीं जानता 
युद्ध कोई नियम नहीं जानता 
युद्ध आर्मी और सिविलियन नहीं जानता 
युद्ध जब घर आएगा 
अपने साथ सिर्फ तबाही, मातम लाएगा 
चाहे वह हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, रूस या युक्रैंन 

बात-बात पर एटम बम निकालनेवालों
युद्ध सीमाएं नहीं जानता 
युद्ध कोई नियम नहीं जानता 
युद्ध आर्मी और सिविलियन नहीं जानता 
युद्ध जब घर आएगा 
अपने साथ सिर्फ तबाही, मातम लाएगा 
चाहे वह हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, रूस या युक्रैंन 

बात-बात पर एटम बम निकालनेवालों 
न्यूक्लियर वॉर का मतलब तुम्हें पता भी है ? 

युद्ध हजारों साल पुराना खेल है 
पहले राजा महाराजा लुई थे 
अब डेमोक्रेसी है 
लेकिन गेम वही है 
असली मकसद पैदा करना हिस्टीरिया है 
ताकि हुकूमत बनी रहे 
ताकि कोई सवाल ना पूछे 
कि भूख, अशिक्षा, बेरोजगारी क्यों है ! 

शतरंज के खेल में ना समझन पाने वालो
सरहद पर खड़ा अपना बच्चा सिर्फ एक प्यादा है!

©Dipak Jha युद्ध सीमाएं नहीं जानता 
युद्ध कोई नियम नहीं जानता 
युद्ध आर्मी और सिविलियन नहीं जानता 
युद्ध जब घर आएगा 
अपने साथ सिर्फ तबाही, मातम लाएगा 
चाहे वह हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, रूस या युक्रैंन 

बात-बात पर एटम बम निकालनेवालों
dipakjha3459

Dipak Jha

New Creator