काम वो बेमिसाल कर गए हमें आजदी दिलाने को, जान अपनी कुर्बान कर गए, मातृभूमि कि रक्षा में, सैनिक हमारे कितने लड़े, बिन थके,बिन डरे दुश्मन को मार आगे बढ़े, बहुत मुश्किल से मिली है ये आज़ादी, वीरों का बलिदान हमें याद रखना है, दें सलामी तिरंगे को और शपथ लें सभी, आजाद भारत को आजाद बनाए रखना है। #देश #भारत #आज़ादी #स्वतंत्रता #सैनिक #कुर्बानी #तिरंगा #भारतीय #वीर #बलिदान #रक्षा #मातृभूमि #शपथ #Nojotohindi#Nojotopoet