Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त ढलता गया ,वो चलता गया , जवानी के आगोश , वो मच

वक़्त ढलता गया ,वो चलता गया ,
जवानी के आगोश , वो मचलता गया ।

मन बना सारथी  ,वो चलता  गया  ,
संसार की माया , वो बदलता गया ।।

बिखरा जब टूटकर , वो सिलता गया ,
लिप्सा में लिप्त , वो फिसलता गया ।।।
 
बदन है नश्वर , वो भूलता  गया ,
हुआँ हिसाब साँसों का , वो फूलता गया ।।।।

ख़्वाब छूटा हाथों से , वो खलता गया ,
वक़्त ढलता गया  , वो हाथ मलता गया ।।।।।

माया से मोहभंग , वो चलता  गया , 
चिता से घिरा , वो  जलता  गया ।।।।।




























ख़्वाब फिसलते गया , वो हाथ मलता गया ।
चिंगारी बानी आग , वो जलता गया । #vakt_dhalta_gaya_vo_chalt_gaya
#Nojoto 
#Peom 

#SuperBloodMoon
वक़्त ढलता गया ,वो चलता गया ,
जवानी के आगोश , वो मचलता गया ।

मन बना सारथी  ,वो चलता  गया  ,
संसार की माया , वो बदलता गया ।।

बिखरा जब टूटकर , वो सिलता गया ,
लिप्सा में लिप्त , वो फिसलता गया ।।।
 
बदन है नश्वर , वो भूलता  गया ,
हुआँ हिसाब साँसों का , वो फूलता गया ।।।।

ख़्वाब छूटा हाथों से , वो खलता गया ,
वक़्त ढलता गया  , वो हाथ मलता गया ।।।।।

माया से मोहभंग , वो चलता  गया , 
चिता से घिरा , वो  जलता  गया ।।।।।




























ख़्वाब फिसलते गया , वो हाथ मलता गया ।
चिंगारी बानी आग , वो जलता गया । #vakt_dhalta_gaya_vo_chalt_gaya
#Nojoto 
#Peom 

#SuperBloodMoon
nojotouser3001506548

Rahul Rai

New Creator