Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदास क्यों हो हल हर समस्या का मिला है, उदास न बैठो

उदास क्यों हो
हल हर समस्या का मिला है,
उदास न बैठो ऐसे,
यहां इंसान को इंसान से गिला है।
अगर तुम हिम्मत हार गए,
तो कोई किसी का न रहेगा
तुम्ही बताओ उदास होने से 
किसी की क्या मिला है ?

अगर जंग छेड़ ही दी है
तो जीत के दिखाना है।
दिखा देना है उस बीमारी को भी,
कि हमारा साया ( परछाई) भी हमारा परवाना  है।।
 
उठो अब दिल में आशा जगी है,
जंग लड़ने के लिए दिल में आग सी लगी है।
दुनियां तुम्हारे साथ में है,
तो फिर क्यों तुम्हारे दिल में नाराजगी है??

©Shivansh Pandit #covidindia 
#ShivanshShukla
#ShivanshPandit
उदास क्यों हो
हल हर समस्या का मिला है,
उदास न बैठो ऐसे,
यहां इंसान को इंसान से गिला है।
अगर तुम हिम्मत हार गए,
तो कोई किसी का न रहेगा
तुम्ही बताओ उदास होने से 
किसी की क्या मिला है ?

अगर जंग छेड़ ही दी है
तो जीत के दिखाना है।
दिखा देना है उस बीमारी को भी,
कि हमारा साया ( परछाई) भी हमारा परवाना  है।।
 
उठो अब दिल में आशा जगी है,
जंग लड़ने के लिए दिल में आग सी लगी है।
दुनियां तुम्हारे साथ में है,
तो फिर क्यों तुम्हारे दिल में नाराजगी है??

©Shivansh Pandit #covidindia 
#ShivanshShukla
#ShivanshPandit