उस एक लम्हे में ऐसा लगा की मैं हार कर भी जीत गया स्त्री की कहानी भी अजीब है पिता के घर में लड़ कर जीतना सीखा था, लेकिन विवाह के बाद हार कर जीतना सीखा हर रिश्ता आप से ऊपर है फिर वहां लड़ कर कैसे जीता जा सकता है अमिशा और अमित की यह कहानी भी ऐसी ही है सासू मां जब बिस्तर पर आ गई तो घर और आफिस संभालना बहुत मुश्किल था, अपने भी दूर खड़े हो गए थे, विकट परिस्थितियों में भी, जब सासू मां अपने पैरों पर खड़ी हो गई और ढेर सारे आशिर्वाद देने लगी तब लगा कुछ रिश्तों में दरार जरूर आयी, मगर जिंदगी की जंग मैं हार कर भी जीत गई। ©Beena Kumari #feelings #poem#thought#beenagordhan #Haar_mei_jeet