Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस एक लम्हे में ऐसा लगा की मैं हार कर भी जीत गया

उस एक लम्हे में ऐसा लगा की मैं हार कर भी जीत गया   स्त्री की कहानी भी अजीब है पिता के घर में लड़ कर जीतना सीखा था, लेकिन विवाह के बाद हार कर जीतना सीखा हर रिश्ता आप से ऊपर है फिर वहां लड़ कर कैसे जीता जा सकता है अमिशा और अमित की यह कहानी भी ऐसी ही है सासू मां जब बिस्तर पर आ गई तो घर और आफिस संभालना बहुत मुश्किल था, अपने भी दूर खड़े हो गए थे, विकट परिस्थितियों में भी, जब सासू मां अपने पैरों पर खड़ी हो गई और ढेर सारे आशिर्वाद देने लगी तब लगा कुछ रिश्तों में दरार जरूर आयी, मगर जिंदगी की जंग मैं हार कर भी जीत गई।

©Beena Kumari #feelings #poem#thought#beenagordhan 

#Haar_mei_jeet
उस एक लम्हे में ऐसा लगा की मैं हार कर भी जीत गया   स्त्री की कहानी भी अजीब है पिता के घर में लड़ कर जीतना सीखा था, लेकिन विवाह के बाद हार कर जीतना सीखा हर रिश्ता आप से ऊपर है फिर वहां लड़ कर कैसे जीता जा सकता है अमिशा और अमित की यह कहानी भी ऐसी ही है सासू मां जब बिस्तर पर आ गई तो घर और आफिस संभालना बहुत मुश्किल था, अपने भी दूर खड़े हो गए थे, विकट परिस्थितियों में भी, जब सासू मां अपने पैरों पर खड़ी हो गई और ढेर सारे आशिर्वाद देने लगी तब लगा कुछ रिश्तों में दरार जरूर आयी, मगर जिंदगी की जंग मैं हार कर भी जीत गई।

©Beena Kumari #feelings #poem#thought#beenagordhan 

#Haar_mei_jeet
beenakumari3732

Beena Kumari

Silver Star
Growing Creator