Nojoto: Largest Storytelling Platform

'सरस्वती का आशीर्वाद' अहा जलेबी लाॅकडाउन में आ

'सरस्वती का आशीर्वाद'  

अहा जलेबी लाॅकडाउन में 
आखिर बना ही ली घर पर 
लेकिन उन्हें डुबोना देखो 
नमकीन चाशनी में केवल 
जो बनते पैसे रोक लिए हों 
नाम लाॅकडाउन का लेकर। 

शेक, स्मूदी, पुडिंग टेस्टी 
पहले कभी जो ट्राई न की थी 
पीना उनको तुम कुछ ऐसे 
चम्मच ग्लास में खड़ा हो ऐसे 
जब-जब ठण्डे सिप तुम लोगे 
चम्मच आंख में भी भोंकोगे। 

अबकी बार पूजा जब करना 
बाद आरती जय न करना 
'जय' के बदले कहना 'क्षय' 
जो तुमपे ज्यादा जमता है 
सरस्वती तुम पर हावी हो 
कंगाल भविष्य का तू भावी हो 
जो तूने मारे हों पैसे 
बना के फिर से वही बहाना 
'काम नहीं, दूंगा मैं कैसे?' 

#NaveenMahajan सरस्वती का आशीर्वाद
'सरस्वती का आशीर्वाद'  

अहा जलेबी लाॅकडाउन में 
आखिर बना ही ली घर पर 
लेकिन उन्हें डुबोना देखो 
नमकीन चाशनी में केवल 
जो बनते पैसे रोक लिए हों 
नाम लाॅकडाउन का लेकर। 

शेक, स्मूदी, पुडिंग टेस्टी 
पहले कभी जो ट्राई न की थी 
पीना उनको तुम कुछ ऐसे 
चम्मच ग्लास में खड़ा हो ऐसे 
जब-जब ठण्डे सिप तुम लोगे 
चम्मच आंख में भी भोंकोगे। 

अबकी बार पूजा जब करना 
बाद आरती जय न करना 
'जय' के बदले कहना 'क्षय' 
जो तुमपे ज्यादा जमता है 
सरस्वती तुम पर हावी हो 
कंगाल भविष्य का तू भावी हो 
जो तूने मारे हों पैसे 
बना के फिर से वही बहाना 
'काम नहीं, दूंगा मैं कैसे?' 

#NaveenMahajan सरस्वती का आशीर्वाद