कोई भी काम से पहले गणेश जप लेना प्रथम हैं पूज्य विनायक ये याद रख लेना अष्ट सिद्धि और नव निधि के हैं ये दाता श्री गणेशाय नमः तूं लबों पे लिख लेना नहीं कुछ और इन्हें तो बस मोदक भाता चाहे जो भी हो चढ़ाना ये साथ ले लेना बड़ी महिमा है गजानन की ये सब कहता गा- गाके मज़ा फिर तूं बन्दे चख लेना - ललित रंग ©Lalit Rang #गणेश#वंदना #GaneshChaturthi