सुशांत की जान 'Depression' ने नहीं ली। सुशांत की जान 'Nepotism' ने ली है।। हर तरफ आज जोरों की चर्चा है कि सुशांत ने Depression की वजह से अपनी जान दे दी। लेकिन इन्हें Depression हुआ कहाँ से? अगर इस Depression की तह तक जाया जाए तो पता चलेगा कि इस Depression की वजह सिर्फ-ओ-सिर्फ 'Nepotism' थी। 'Nepotism' वह है; जहाँ star के बेटे को star बनाया जाता है चाहे उसमें talent हो या ना हो। जो बड़े स्टार हैं चाहे उनमें शामिल शाहरुख, सलमान हों या फिर भट्ट और कपूर परिवार। ये लोग कभी नहीं चाहते कि कोई इनके सपोर्ट के बिना बॉलीवुड में आये और छा जाए। ये चाहते हैं कि कोई ना कोई तो हमें गॉड फादर बनाये।