ये जो निगाहें हैं उसकी, किसी दरिया से कम नहीं हैं......... आंखों मे कुछ गिर गया है, अरे हमारी आंखें नम नहीं हैं......... उसने छोड़ा है हमको तन्हा, किसी गैर की खातिर यारों........... उसे किसी गैर के लिए छोड़ें, ऐसे भी आशिक हम नहीं हैं......... ©Poet Maddy ये जो निगाहें हैं उसकी, किसी दरिया से कम नहीं हैं......... #Eyes#River#Fall#Moist#Left#Alone#Friends#Leave#Lover.........