Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन मन धन से समर्पित होता है, परिवार के लिए तत्पर र

तन मन धन से समर्पित होता है,
परिवार के लिए तत्पर रहता है।
मुसीबत में साथ खड़ा होता है,
बेटे के लिए राजा होता है,
बेटी के सर का ताज होता है,
हमें एकजुट रखता है,
वो पिता होता है।
व्यवहार से लोह-सा सशक्त होता है,
दिल से फूलों सा कोमल होता है,
चिरागों को जो रोशन करता है,
वो पिता होता है।
बहती धारा सा अविरल रहता है,
अनुभवों का एक पिटारा रखता है।
आशीष जिनका संग रहता है,
जिंदगी में जो रंग भरता है,
हर कदम पर ठोकरों से बचाता है,
वो पिता होता है

©D.J. Prajapati
  # Param pita parmeshwar

# Param pita parmeshwar #कविता

229 Views