White अकेलेपन का दर्द कोई समझ नहीं पाता, हर कोई बस अपना गम सुनाता। दिल के वीराने में सन्नाटा सा छाया है, खुशियों का तो जैसे हर दरवाजा बंद पाया है। तन्हाई के सफर में हमसफर कोई नहीं, आंसुओं के सिवा अब ठहर कोई नहीं। सुनसान राहों में बस परछाईं है, दिल में हर कोने में गहरी तन्हाई है। ©AARPANN JAIIN #Sad_Status #SAD #alone #Emotional #emotional_sad_shayari अदनासा- {**श्री राधा,,**} (official) Mamta Verma