Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे कदमों की आहट को मैं अब भी समझ जाती हुँ तेरे प

तेरे कदमों की आहट को मैं
अब भी समझ जाती हुँ
तेरे पायल की छनछन को मैं
अब भी समझ जाती हुँ
प्रकृति का तू रूप है
जननी का तू स्वरूप है
सहनशीलता की तू मूरत है
कितनी प्यारी तेरी सूरत है
काश मैं तुम सा बन पाऊं
तेरे पग चिन्हों पे चल पाऊं
जो संस्कार दिए तुमने
जो व्यवहार दिए तुमने
उस पथ पर मैं चल पाऊं
तू गंगा की धारा है जो
निरंतर बहती रहती है
अपने ममता की छांव में
सबको सहेजती रहती है
माँ तेरे कदमों की आहट को मैं
अब भी समझ जाती हुँ।। Maa tu kitni nirmal hai
Maa tu kitni komal hai
#maakapyaar 
#maakikuchbaatein 
#yqquotes 
#yqdidi
तेरे कदमों की आहट को मैं
अब भी समझ जाती हुँ
तेरे पायल की छनछन को मैं
अब भी समझ जाती हुँ
प्रकृति का तू रूप है
जननी का तू स्वरूप है
सहनशीलता की तू मूरत है
कितनी प्यारी तेरी सूरत है
काश मैं तुम सा बन पाऊं
तेरे पग चिन्हों पे चल पाऊं
जो संस्कार दिए तुमने
जो व्यवहार दिए तुमने
उस पथ पर मैं चल पाऊं
तू गंगा की धारा है जो
निरंतर बहती रहती है
अपने ममता की छांव में
सबको सहेजती रहती है
माँ तेरे कदमों की आहट को मैं
अब भी समझ जाती हुँ।। Maa tu kitni nirmal hai
Maa tu kitni komal hai
#maakapyaar 
#maakikuchbaatein 
#yqquotes 
#yqdidi
surabhijha3595

Surabhi Jha

New Creator

Maa tu kitni nirmal hai Maa tu kitni komal hai #maakapyaar #maakikuchbaatein #yqquotes #yqdidi