Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी दुनिया ही नहीं वो तो मेरा सारा जहान है मुझ मे

मेरी दुनिया ही नहीं वो तो मेरा सारा जहान है
मुझ में बस्ती उसकी तो जान हैं
मेरी खुशी ही नहीं मेरी गम की भी वो साथी है 
जैसे दिए संग रहती कोई बाती है 
मेरे गीतों में जैसे कोई सरगम 
उसके आगे लगती दुनियां की सारी दौलत भी कम

©Ring roy
  #MothersDay 





#मम्मी #mom #love