तेरी चाहत अब मेरे दिल की मजबूरी बन गई चाहते ना थे फिर भी अपनों से दूरी बन गई। अपने ही दिल के हाथों मजबूर हो गयें है हम तू मेरे दिल की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई। चाहता है मेरा दिल तेरे संग ही जिंदगी बिताना मेरी जिंदगी के लिए तू सबसे जरूरी बन गई। तुझसे ही वस्ल के ख्वाब देखने लगा है मेरा दिल, अधूरी जिंदगी मेरी तेरा प्यार पाकर पूरी बन गई। ♥️ Challenge-583 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।