Nojoto: Largest Storytelling Platform

चेहरे पे चेहरा , चेहरे पे पहने सबने जाने कितने नक़

चेहरे पे चेहरा , चेहरे पे पहने सबने जाने कितने नक़ाब है,
आंखो में मासुमियत और दिल में सबके बैठा एक घिनौना शैतान है।
कौन है अपना , कौन है धोखा ;
फरेबियों की इस बस्ती में कैसे करूं किसी भी पर भी मैं भरोसा ?।

जब भी पूछा मैंने किसी से भी ये सवाल ,
जवाब मैंने हमेशा यही है पाया ,
इस दुनिया का यही उसूल और अब यही है निज़ाम ,
नेक और सच्चा जैसा इंसान सिर्फ किस्से , कहानियों और किताबों में ही है मिलता ,
हक़ीकत में तो इस बस्ती में बस शैतानो का ही रहता है बसेरा । निज़ाम : नियम/कायदा/तौर-तरीका

#MereMidnightKhayal
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#yqhindi 
#Asha!
चेहरे पे चेहरा , चेहरे पे पहने सबने जाने कितने नक़ाब है,
आंखो में मासुमियत और दिल में सबके बैठा एक घिनौना शैतान है।
कौन है अपना , कौन है धोखा ;
फरेबियों की इस बस्ती में कैसे करूं किसी भी पर भी मैं भरोसा ?।

जब भी पूछा मैंने किसी से भी ये सवाल ,
जवाब मैंने हमेशा यही है पाया ,
इस दुनिया का यही उसूल और अब यही है निज़ाम ,
नेक और सच्चा जैसा इंसान सिर्फ किस्से , कहानियों और किताबों में ही है मिलता ,
हक़ीकत में तो इस बस्ती में बस शैतानो का ही रहता है बसेरा । निज़ाम : नियम/कायदा/तौर-तरीका

#MereMidnightKhayal
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#yqhindi 
#Asha!

निज़ाम : नियम/कायदा/तौर-तरीका #MereMidnightKhayal #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #asha!