अगर ये इश्क़ है..?? आँख बंद करते ही तुम्हारा ख्वाब और आँख खोलते ही तुम्हारा चेहरा दिखे ये ख्वाहिश करना अगर इश्क़ है तो हमें बेइंतेहा इश्क़ है..!! रात भर नींदों को पलको के दहलीज पर रखकर और तुम्हारे यादो में जगना अगर ये इश्क़ है तो है मुझे इश्क़ तुमसे बेइंतेहा इश्क़..!! तुम्हारे नोज रिंग और होठ के पास तिल और वो जुल्फों का बेरुखी सा बार बार आना तुम्हारे चेहरे के सिलवटे पर उसे हटाने की चाह रखना अगर इश्क़ है तो है मुझे आपसे बेइंतेहा इश्क़..!! kizie Basu❤️❤️ ©Rajesh Singh Rajput #Kizie #peace