तुम किसी के ख्यालों में मत हो जाना क्योंकि दुनिया में मुझसे भी अच्छे और खूबसूरत लोग बहुत होंगे तुम किसी के ख्यालों में खो गई और मान लो मैं तुझे मोड़ भी ले लिया तो, तो मैं तुझे इस बात की गारंटी नहीं दूंगा कि मैं तुझे मिलूंगा भी जा नहीं क्योंकि तुम किसी के ख्यालों में खो गई तो कहीं मैं हो जाऊंगा और खोए हुए या तो बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जा फिर मिलते ही नहीं ✍ 💔💔💔💔💔#Muskan ©Sajandeep Muste-e- Khaak #hopeless #Broken💔Heart #MusteAyeKhaak