Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे रिश्ते का कोई नाम देकर इसे बदनाम ना कर, हमा


हमारे रिश्ते का कोई नाम देकर इसे बदनाम ना कर,
हमारा यह बेनाम रिश्ता नाम के रिश्तों से बेहतर है।

हमारे रिश्ते में ना कोई रंजिश है ना कोई बंदिश है, 
तेरे मेरे दिल के दरमियाँ एक अजीब सी कशिश है।

जाने कैसे बिन कहे दिल की हर बात समझ लेता है,
खामोश से लबों को मेरे मुस्कुराने की वजह दे देता है।

जब भी मुझे किसी साथी के साथ की जरूरत होती है,
पाकर साथ तेरा मेरे दिल को अजीब सी राहत होती है।

तेरे मेरे रिश्ते में कोई औपचारिक की भी जगह नहीं है,
मानूँ तो तू मेरा सब कुछ है न मानूँ तो कुछ भी नहीं है। ♥️ Challenge-712 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

हमारे रिश्ते का कोई नाम देकर इसे बदनाम ना कर,
हमारा यह बेनाम रिश्ता नाम के रिश्तों से बेहतर है।

हमारे रिश्ते में ना कोई रंजिश है ना कोई बंदिश है, 
तेरे मेरे दिल के दरमियाँ एक अजीब सी कशिश है।

जाने कैसे बिन कहे दिल की हर बात समझ लेता है,
खामोश से लबों को मेरे मुस्कुराने की वजह दे देता है।

जब भी मुझे किसी साथी के साथ की जरूरत होती है,
पाकर साथ तेरा मेरे दिल को अजीब सी राहत होती है।

तेरे मेरे रिश्ते में कोई औपचारिक की भी जगह नहीं है,
मानूँ तो तू मेरा सब कुछ है न मानूँ तो कुछ भी नहीं है। ♥️ Challenge-712 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।