इस क़दर उर्यानी भरी है आजकल लोगो के क़िरदारों में कल तलक थे पाक दामन, आज इज़्ज़त नीलम बाज़ारो में ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "उर्यानी" "uryaanii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है नग्नता, नंगापन, वस्त्र हीन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है nakedness. अब तक आप अपनी रचनाओं में नग्नता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द उर्यानी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ख़ुश-लिबासी है बड़ी चीज़ मगर क्या कीजे काम इस पल है तिरे जिस्म की उर्यानी से