Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिशें हज़ार दफ़ा करी तुझे मनाने की नाराज़गी की व

कोशिशें हज़ार दफ़ा करी
तुझे मनाने की
नाराज़गी की वजह समझने की
पर रही हर बार मैं नाकामयाब
लड़ाई झगड़े और ये कमबख्त इश्क़ के
 मसले
और चार चांद लगाने को आपकी
नाराज़गी और खामोशिया
सब बिखरता सा नज़र आ रहा हैं
सोचती जो कि सुलझाऊ ये उलझने
सब और उलझता सा नज़र आ रहा हैं
हालत नासाज़ हैं हमारी
तू बेपरवाह सा नज़र आ रहा हैं
आख़िर ख्वाहिश क्या हैं तुम्हारी
एक दफा कहते हो इश्क़ हैं हमसे
तो क्यों हमसे जुदा होने का दिल चाह रहा हैं।

©Shatakshi #latenightthoughts #brokenheartquotes #yqtales_love #yqbaba #escriptor_trodde
कोशिशें हज़ार दफ़ा करी
तुझे मनाने की
नाराज़गी की वजह समझने की
पर रही हर बार मैं नाकामयाब
लड़ाई झगड़े और ये कमबख्त इश्क़ के
 मसले
और चार चांद लगाने को आपकी
नाराज़गी और खामोशिया
सब बिखरता सा नज़र आ रहा हैं
सोचती जो कि सुलझाऊ ये उलझने
सब और उलझता सा नज़र आ रहा हैं
हालत नासाज़ हैं हमारी
तू बेपरवाह सा नज़र आ रहा हैं
आख़िर ख्वाहिश क्या हैं तुम्हारी
एक दफा कहते हो इश्क़ हैं हमसे
तो क्यों हमसे जुदा होने का दिल चाह रहा हैं।

©Shatakshi #latenightthoughts #brokenheartquotes #yqtales_love #yqbaba #escriptor_trodde