Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फिर से फिर से कोई मेरे दिल के किराए पर आया

White फिर से 
फिर से कोई मेरे दिल के किराए पर आया है,
लगता है बड़ी शिद्दत से आशियाना बनाया है..
मेरा दिल पहले घर था अब मकां हो गया,
कोई नई बात नहीं गर आज रौनक रहे 
कल सूना हो गया ..
बिना उम्मीद लगाए हम मकां सजा रहे हैं, 
मेरी मेहनत पर वो पानी न फेर दे ,
इसलिए पहले से दिल को मना रहे हैं ,
कि फिर से कोई मेरे दिल के किराए पर आया है,
लगता है बड़ी शिद्दत से आशियाना बनाया है...

©NISHA DHURVEY #flowers #Fir #फिरसे
White फिर से 
फिर से कोई मेरे दिल के किराए पर आया है,
लगता है बड़ी शिद्दत से आशियाना बनाया है..
मेरा दिल पहले घर था अब मकां हो गया,
कोई नई बात नहीं गर आज रौनक रहे 
कल सूना हो गया ..
बिना उम्मीद लगाए हम मकां सजा रहे हैं, 
मेरी मेहनत पर वो पानी न फेर दे ,
इसलिए पहले से दिल को मना रहे हैं ,
कि फिर से कोई मेरे दिल के किराए पर आया है,
लगता है बड़ी शिद्दत से आशियाना बनाया है...

©NISHA DHURVEY #flowers #Fir #फिरसे