Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश को देखकर तुझे कुछ याद आता होगा कैसे हम साथ म

बारिश को देखकर तुझे कुछ याद आता होगा
कैसे हम साथ में बारिश में भीगते थे
बूंदों को अपने हाथ में पकड़ते थे
जब वो फिसल कर दूर जाते तो 
हम कितना हसते थे
जैसे पानी बादल को छोड़ कर
जमीं पर आ जाते है
शायद किसी और की तलाश में 
शायद जमीं की प्यास बुझाने को 
आसमां ही उसे भेजता होगा 
ये तू मुझे आसमां की ओर देख कर बोलता था
आज सिर्फ तुम्हारी यादें है
जब भी ये बारिश आती है
यादों का सैलाब साथ में लाती है 
बीते कल का याद साथ में लाती है
तुझे बारिश में भीगना अच्छा लगता था
 मुझे तेरे इश्क़ में भीगना अच्छा लगता था
तुझे बारिश के साथ यूं मस्ती करते देखना अच्छा लगता था
बारिश को देखकर तेरे चेहरे पर को मुस्कान आती थी
उस मुस्कुराहट की मै दीवानी थी..
तुझे बारिश पसंद था और 
मुझे तू ...!!
©__saumya #बारिश, #बूंद, #यादें
#nojoto_hindi
बारिश को देखकर तुझे कुछ याद आता होगा
कैसे हम साथ में बारिश में भीगते थे
बूंदों को अपने हाथ में पकड़ते थे
जब वो फिसल कर दूर जाते तो 
हम कितना हसते थे
जैसे पानी बादल को छोड़ कर
जमीं पर आ जाते है
शायद किसी और की तलाश में 
शायद जमीं की प्यास बुझाने को 
आसमां ही उसे भेजता होगा 
ये तू मुझे आसमां की ओर देख कर बोलता था
आज सिर्फ तुम्हारी यादें है
जब भी ये बारिश आती है
यादों का सैलाब साथ में लाती है 
बीते कल का याद साथ में लाती है
तुझे बारिश में भीगना अच्छा लगता था
 मुझे तेरे इश्क़ में भीगना अच्छा लगता था
तुझे बारिश के साथ यूं मस्ती करते देखना अच्छा लगता था
बारिश को देखकर तेरे चेहरे पर को मुस्कान आती थी
उस मुस्कुराहट की मै दीवानी थी..
तुझे बारिश पसंद था और 
मुझे तू ...!!
©__saumya #बारिश, #बूंद, #यादें
#nojoto_hindi
saumyagupta8322

saumya

New Creator