Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम नितांत ही निश्छल और निस

तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम 
नितांत ही निश्छल और निस्वार्थ हैं
मुझे बिना किसी इच्छा या आकांक्षा के तुम से प्रेम हैं
बिना किसी अधिकार या अभिव्यक्ति की 
लालसा पाले
 मैंने
सहज सरल और पवित्र हृदय से 
तुम्हे प्रेम किया है
मेरे लिए तुम्हारे सम्मान,प्रसन्नता, रुचि 
और 
अभिलाषा के अतिरिक्त
कुछ भी और मूल्यहीन हैं
स्वयं मैं भी
 प्राप्त या अधिकृत कर लेना
ही 
प्रेम का पर्याय नहीं
मेरा
निश्छल , एकल प्रेम 
मेरे लिए जीवनपर्यंत 
पर्याप्त ही होगा
#आशुतोष से प्रार्थना है आप सदैव प्रसन्न रहे 
#पगली लड़की की क़लम से
#pradosh_vibes
#one sided love for life

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_Status
तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम 
नितांत ही निश्छल और निस्वार्थ हैं
मुझे बिना किसी इच्छा या आकांक्षा के तुम से प्रेम हैं
बिना किसी अधिकार या अभिव्यक्ति की 
लालसा पाले
 मैंने
सहज सरल और पवित्र हृदय से 
तुम्हे प्रेम किया है
मेरे लिए तुम्हारे सम्मान,प्रसन्नता, रुचि 
और 
अभिलाषा के अतिरिक्त
कुछ भी और मूल्यहीन हैं
स्वयं मैं भी
 प्राप्त या अधिकृत कर लेना
ही 
प्रेम का पर्याय नहीं
मेरा
निश्छल , एकल प्रेम 
मेरे लिए जीवनपर्यंत 
पर्याप्त ही होगा
#आशुतोष से प्रार्थना है आप सदैव प्रसन्न रहे 
#पगली लड़की की क़लम से
#pradosh_vibes
#one sided love for life

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_Status