White तेरी यादों की शबनम में भीगते रहे, हम ख़्वाबों की गलियों में चुपचाप जीते रहे। जो लफ्ज़ तुझ तक न पहुंचे कभी, वो अश्क़ बनकर पलकों से गिरते रहे। तेरी महक से आबाद था दिल मेरा, तेरी राहों में सदियों से चलते रहे। मोहब्बत का दामन जो थाम लिया, तो ग़म भी हँसी की तरह सहते रहे। तू आया नहीं, पर तेरा एहसास रहा, हम खुद से भी छुप-छुप के मिलते रहे। ©Mahira #GoodNight #shyri #shyari खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी Islam शायरी दर्द शायरी लव