Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसान आंदाेलन अन्नदाता के आंदाेलन में ये कैसी विष

किसान आंदाेलन

अन्नदाता के आंदाेलन में ये कैसी विषमता हैं?
MSP के इस मांग में विपक्षी कर रहें राजनीति का साैदा हैं!!
खालिस्तानी अपना झंडा लहराया,
 ये हजम अब नहीं हाेता है!!

किसान मंच पर मसाज , जीम क्या यहीं आंदाेलन का अस्तित्व हाेता हैं!
अपनी पक्ष की बात रखें , सार्थक प्रयास करें।
प्रधानमंत्री से मांग करें, कराेना में ना भीड़भाड़ करें!!

खेत -खलिहान सूने पड़े रहें,
कुछ अन्य अपनी राेटी सेक रहें,
किसान आंदाेलन की इस लड़ाईं में,
माेदी विराेधी क्यूं जयकार हाे रहें!!

माना हुईं गलतियां सरकार से,
इसे भी ताे हल की जा सकती हैं,
आम जनता की परेशानी काे बस,
किसान भाईं द्वारा ही मिटाईं जा सकती हैं!!
🖊राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #कविता
#कवि 
#किसान 
#शायरी 
#Shayari 
#Shayar 
#poem 
#Poet
किसान आंदाेलन

अन्नदाता के आंदाेलन में ये कैसी विषमता हैं?
MSP के इस मांग में विपक्षी कर रहें राजनीति का साैदा हैं!!
खालिस्तानी अपना झंडा लहराया,
 ये हजम अब नहीं हाेता है!!

किसान मंच पर मसाज , जीम क्या यहीं आंदाेलन का अस्तित्व हाेता हैं!
अपनी पक्ष की बात रखें , सार्थक प्रयास करें।
प्रधानमंत्री से मांग करें, कराेना में ना भीड़भाड़ करें!!

खेत -खलिहान सूने पड़े रहें,
कुछ अन्य अपनी राेटी सेक रहें,
किसान आंदाेलन की इस लड़ाईं में,
माेदी विराेधी क्यूं जयकार हाे रहें!!

माना हुईं गलतियां सरकार से,
इसे भी ताे हल की जा सकती हैं,
आम जनता की परेशानी काे बस,
किसान भाईं द्वारा ही मिटाईं जा सकती हैं!!
🖊राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #कविता
#कवि 
#किसान 
#शायरी 
#Shayari 
#Shayar 
#poem 
#Poet

कविता कवि किसान शायरी Shayari Shayar poem Poet