Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिरी सांस तक लड़ा वो सरहद पर जिसने मां को बचाने क

आखिरी सांस तक लड़ा वो सरहद पर जिसने मां को बचाने की ठानी थी।
 मेरा देश सुरक्षित रहे इसलिए उसने अपनी जान की बाजी लगाई थी।
 हम आराम से बैठे थे घरों में तब उन्होंने सीने पर गोलियां खाई थी, वो भारत के वीर सिपाही थे जिन्होंने हाल ही में अपनी जान गवाई थी।
 लाया गया मृतक  शरीर जब मां के चेहरे पर एक दर्द भरी मुस्कान थी,  आज मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है मेरी बस यही चाह थी।     

                         
      Anjali sharma #Indian🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #indianarmy🇮🇳 #rip🙏 #Poetry #online😊 #midnight #innerthought
आखिरी सांस तक लड़ा वो सरहद पर जिसने मां को बचाने की ठानी थी।
 मेरा देश सुरक्षित रहे इसलिए उसने अपनी जान की बाजी लगाई थी।
 हम आराम से बैठे थे घरों में तब उन्होंने सीने पर गोलियां खाई थी, वो भारत के वीर सिपाही थे जिन्होंने हाल ही में अपनी जान गवाई थी।
 लाया गया मृतक  शरीर जब मां के चेहरे पर एक दर्द भरी मुस्कान थी,  आज मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है मेरी बस यही चाह थी।     

                         
      Anjali sharma #Indian🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #indianarmy🇮🇳 #rip🙏 #Poetry #online😊 #midnight #innerthought