Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने कहा कि तुम्हें अधूरी मोहब्बत अच्छी नहीं लगती

तुमने कहा कि तुम्हें अधूरी मोहब्बत अच्छी नहीं लगती,
 तो क्या राधा-कृष्ण की प्रेम भी तुम्हें सच्ची नहीं लगती।

ग़र किस्मत में हो जाते हर ख़्वाब मुक्कमल,
 तो कृष्ण अपनी राधा की जुदाई क्यूँ सहते,
 वृंदावन कि गलियों से दूर द्वारिका क्यूँ रहते,
हर वक्त अपनी जुबां से राधा-राधा क्यूँ कहते।

क्या हुआ ग़र राधा-कृष्ण की शादी रह गयी अधूरी,
कृष्ण का प्रेम ही तो था जो राधा को कर गयी पूरी ।

©Vivek Kumar Surenvi
  #peace  #together #Hindi #hindi_shayari #Shayar #nojota