#OpenPoetry कल किसी के गोद में आए थे, अंत में किसी के कंधो पर जाओगे, ये ही नियम है इस सफ़र का,जान लो, अभी से ही अपनी राहों को पहचान लो, कभी तुम्हारा ख्याल रखा जाता था, तुम्हारे गुस्से को भी प्यार किया जाता था, आज तुम्हें किसी को अपना प्यार दिखाना है, हंसते मुस्कुराते हुए अपना कर्तव्य निभाना है, ज़िन्दगी के इस सफ़र में,सब राहों में मुश्किलों से उलझते रहते हैं, इंसान वही रहता हैं,वक़्त के साथ उसके किरदार बदलते रहते हैं। :—⏳✍️@my_pen_my_strength✍️⏳—: इंसान वही रहता हैं,वक़्त के साथ उसके किरदार बदलते रहते हैं। #my_pen_my_strength #hindi #life #rangmunch #kirdar #lifelessons